Uncategorized
*नगरीय निकाय चुनाव* *(सामान्य प्रेक्षक ने नपं. मारो में आम निर्वाचन के तैयारियों का जायजा लिया)*
बेमेतरा:- बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के नगर पंचायत मारो के आम निर्वाचन के लिए श्री नीलकण्ठ टीकाम संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन रायपुर को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री टीकाम ने आज नगर पंचायत मारो का दौरा कर आम निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने मतदान केन्द्र, स्ट्रांग रुम एवं मतगणना स्थल का मुआयना किया।
इस दौरान अपर कलेक्टर डॉ. अनिल पाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ श्री विश्वास राव मस्के कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग बेमेतरा श्री चन्द्रशेखर शिवहरे लाईजनिंग अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी, सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।