Uncategorized

*18 वार्ड पार्षद चुनाव हेतु 20 मतदान केन्द्रों में* *होगा मतदान*

बेमेतरा:- नगर पालिका आम/उप निर्वाचन 2021 के अंतर्गत जिले के नगर पंचायत मारो के 15 वार्ड एवं नगर पंचायत थानखम्हरिया के वार्ड क्रमांक 11 तथा नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 5 एवं 11 के पार्षद निर्वाचन हेतु 20 दिसम्बर 2021 को प्रातः 08 बजे 05 बजे तक मतदान कराया जाएगा, जिसमें कुल 7374 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मतदान कराने हेतु नगर पंचायत मारो में 15 मतदान दल, नगर पालिका परिषद बेमेतरा में 04 एवं नगर पंचायत थानखम्हरिया में 01 मतदान दल को आज मतपेटी एवं सामग्री एवं सुरक्षा बल के साथ मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया गया। मारो नगर पंचायत के 15 वार्ड में कुल 2242 पुरूष एवं 2174 महिला मतदाता है। नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 5 के दो मतदान केन्द्र में पुरूष 551 एवं 564 महिला मतदाता, एवं वार्ड क्रमांक 11 के दो मतदान केन्द्र मंे 706 पुरूष, 731 महिला मतदाता तथा नगर पंचायत थानखम्हरिया के वार्ड क्रमांक 11 में 207 पुरूष, 199 महिला मतदाता है। मतदान दल को सेनेटाईजर, मास्क एवं हैण्ड ग्लब्स भी प्रदाय किया गया है तथा सभी मतदान केन्द्रों को आज सेनेटाईज किया गया। मतदान दिवस को भी मतदान केन्द्रों को सेनेटाईज करने के निर्देष दिये गये है। मतदाताओं को भी मतदान के दौरान सोषल डिस्टेसिंग, एवं मास्क का प्रयोग करना होगा। मतदातओं को मतदान के लिए आयोग द्वारा निर्धारित 18 प्रकार के पहंचान पत्रों में से किसी एक पहंचान पत्र को साथ लेकर जाना होगा ।निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री नीलकंठ टीकाम ने आज नगर पंचायत मारो, नगर पालिका परिषद बेमेतरा एवं नगर पंचायत थानखम्हरिया के मतदान केन्द्र का रिटर्निंग आफिसरों के साथ निरीक्षण कर आवष्यक निर्देष दिये। नगर पंचायत मारो में 03 सेक्टर आफिसर तथा बेमेतरा व थानखमहरिया में 01-01 सेक्टर आफिसर की नियुक्ति की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के संभावित मरीज के पहचान एवं गाईड लाईन के पालन हेतु स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान पश्चात सीलबंद मतपेटियों को सुरक्षित रखने के लिए मारो के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में, थानखम्हरिया के नगर पंचायत कार्यालय में तथा बेमेतरा के जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 05 में स्ट्रांग रूम बनाया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर संदीपान ने नगरीय निकाय के आम/उप निर्वाचन में संबंधित वार्ड के सभी मतदाताओं से बिना किसी भय एवं प्रलोभन के मतदान करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button