Uncategorized

*बाबा गुरु घासीदास का संदेश सभी समाज के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणास्रोत :-विधायक आशीष छाबड़ा*

*(कुसमी में आयोजित बाबा गुरुघासीदास जयंती पर पहुंचे क्षेत्र के विधायक आशीष छाबडा, ग्रामीणों की मांग पर जैतखाम निर्माण की घोषणा की)*

*रिपोर्टर-मुदस्सर मोहम्मद*

*बेमेतरा:-* स्थानीय बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक बेरला के ग्राम पंचायत कुसमी में आयोजित परम् पूज्य गुरु बाबा घासीदास जयंती समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुए। जिसमे गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा अर्चना कर,विधायक निधि 02 लाख रुपए से निर्मित जैतखाम निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरू घासीदास जी ने सत्य अहिंसा, मनखे-मनखे एक समान, अंधविश्वास, आडम्बर से दूर रहने, नशा पान नहीं करने का उपदेश दिया,ऊंच-नीच के भेद भाव मिटाने के लिए बाबा गुरूघासीदास जी ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया, उनका संदेश आज भी प्रासंगिक है दया करूणा, सत्य मार्ग पर चलने, नारी सम्मान एवं पशुओं से प्रेम करने कहा सतनाम के रास्ते पर चलने से जीवन में कामयाबी मिलती है। गुरू घासीदास बाबा ने तात्कालीन समय में जब मानव-मानव में असमानता की भावना थी, उस समय ‘मनखे-मनखे एके बरोबर’ की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का काम कि पंथी नृत्य के माध्यम से गुरू घासीदास जी के संदेशों को दूर-दूर तक पहुंचाने का कार्य किया गया है। इस अवसर पर हीरा देवी वर्मा (अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला), रामेश्वर देवांगन (अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला), सरस्वती साहू (सभापति जनपद बेरला), रोशन वर्मा, इंद्रचंद जैन, रामाकात साहू, अविनाश साहू,संतोष साहू सरपंच, जय कुमार भारती (अध्यक्ष सतनामी समाज) महेश डेहरे, धनुष बारले, पूनाराम बंजारे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button