*बेरला में आयोजित फुटबॉल चैम्पियन ट्राफी के फाइनल मैच में शामिल हुए विधायक आशीष छाबड़ा, स्थानीय फुटबॉल क्लब के मेहनत व लगन की तारीफ*
*बेमेतरा:-* ब्लॉक मुख्यालय स्थित नगर पँचायत बेरला में स्थानीय फुटबाल क्लब के तत्वधान में आयोजित एमएलए फुटबॉल चैम्पियन ट्राफी (बेरला फुटबाल चैम्पियनशिप) में क्षेत्र के विधायक आशीष छाबड़ा मुख्यअतिथि के रूप शामिल हुए।जिसमे विधायक आशीष छाबड़ा ने खिलाड़ियों का परिचय जाना एवं ट्रास कराकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक-आशीष छाबड़ा ने कहा कि नगर बेरला के इस ऐतिहासिक खेल मैदान में फुटबाल क्लब बेरला के तत्वधान प्रथम वर्ष एमएलए-फुटबॉल चैम्पियन ट्राफी (बेरला फुटबाल चैम्पियनशिप) का भव्य आयोजन किया जा रहा है।इस भव्य आयोजन को अपनी ओर से हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देता हूं। बेरला के फुटबाल चैम्पियन की शुरुआत 2019 में किया गया था। उस समय का फाइनल टीम जो आज फाइनल में है। जिसमे चरोदा एफसी एवं डोगरगढ़ एफसी के मध्य खेला गया था। जिसमे चरोदा एफसी चैंपियनशिप का विजेता बना था। वही अब फुटबाल चैम्पियनशिप का आयोजन टूर्नामेंट के बेरला नगर का एक अलग पहचान बन चुका है। इस टूर्नामेंट को आकर्षक और विश्वसनीय बनाने में बेरला फुटबॉल क्लब के सैकड़ो युवा काफी मेहनत व लगन से व्यवस्था करते है। एमएलए- फुटबाल चैम्पियनशिप के विजेता टिम को प्रथम पुरुस्कार स्वरूप 30 हजार रूपए व विनिग कप एव द्वितीय पुरुस्कार स्वरूप 20 हजार रुपए व उप विजेता कप सहित अन्य महत्वपूर्ण पुरुस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर नगर पंचायत बेरला के अध्यक्ष-रासबिहारी कुर्रे,जनपद पंचायत बेरला की अध्यक्षा- हीरादेवी वर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला के अध्यक्ष-रामेश्वर देवांगन, उपाध्यक्ष नगर पँचायत बेरला के भारत भूषण साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा- कविता साहू, सविता हिरवानी, अर्जुन देवागन, पी.आर.सिन्हा, सत्यनारायण साहू, गोपाल हिरवानी, इंद्रचंद जैन, रिजवान खान, राकेश सोनी, ललित कोचर, सुरेश निर्मलकर, संदीप खरे, मिथलेश खरे, राजमोहम्मद, सी.पी.पाण्डे, शैलेन्द्र ठाकुर, डीलेस्वर, विजय साव, बिरेंद्र वर्मा, जीवन यादव, उदित वर्मा सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।