Uncategorized
*छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रिय समाज के बेरला इकाई ने चुना अपना नया नगर इकाई*

*बेमेतरा/बेरला:-* बीते रविवार को ब्लॉक मुख्यालय व नगर पंचायत बेरला में माता बिंदेश्वरी भवन में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की नगर इकाई की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से बेरला के ही रामस्वरूप वर्मा को पुनः नगर इकाई चुना गया।इस दौरान प्रस्तावक के रूप में हेम प्रकाश वर्मा ने प्रस्ताव रखा और समर्थन पूरे सदस्यों ने किए जिससे सर्वसम्मति से रामस्वरूप वर्मा बेरला के इकाई चुने गए बैठक में प्रमुख रूप से विजय कुमार परगनिहा हेम, प्रकाश वर्मा, वरुण कुमार आडिल, दीपक कुमार आडिल, मनोज कुमार वर्मा, प्रफुल्ल कुमार वर्मा एवं समस्त स्वजातीगण उपस्थित रहे |