*साजा के शराब भट्ठी के समीप सड़को पर इर्द-गिर्द वाहनों के रखने से आवागमन हो रहा प्रभावित, शराब लेने की होड़ में मदिराप्रेमियों के कारनामे से यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा असर*
*बेमेतरा/साजा:-* ब्लॉक मुख्यालय एवं नगर पंचायत साजा के कोदवा मार्ग पर स्थित देशी व अंग्रेजी शराब दुकानों के समीप इनदिनों वाहनों की जबरदस्त तादाद देखने को मिल रही है। जिसमे शराब लेने की होड़ में क्षेत्र के मदिराप्रेमी सड़क किनारे खुलेआम वाहनों को छोड़कर यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रहे है, जो किसी न किसी दिन दुर्घटना को खुला अमन्त्रणा है। बताया जा रहा है कि रोजाना शाम होते ही मदिरापान करने वाले शराबियों की भरमार भीड़ भट्ठी के समीप कोदवा-साजा मार्ग के इर्द गिर्द वाहनों को खड़ाकर सड़क मार्ग में अव्यवस्था एवं बाधा उतपन्न कर रहे है, जो राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है।
गौरतलब हो कि ज़िला अन्तर्गत स्थित साजा-कोदवा मार्ग क्षेत्रके स्टेट हाइवे के बाद व्यस्त मार्ग में गिना जाता है, जो ज़िला के दो ब्लॉक मुख्यालयों को आपस मे जोड़ने का कार्य करती है, इस कारण क्षेत्र के लोगो का आवागमन काफी बना रहता है। चूंकि वर्तमान में साजा के निकट ही शराब भट्टी में शराबियों द्वारा वाहनों की भरमार खड़ा कर देने से यातयात व्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है, वैसे तो इस मार्ग से बड़े वाहनों का भी आना-जाना लगा रहता है, किंतु इसके बावजूद भी जिम्मेदार मौन साधकर यातायात व्यवस्था को सुधारने में कोताही बरत रहे है, जबकि शासन-प्रशासन द्वारा शराब दुकानों के समीप सड़को पर वाहनों की रखने व छोड़ने पर सख्त मनाही व पाबन्दी है, इसके बावजूद न जिम्मेदार को परवाह है और न मदिराप्रेमियों को कोई सरोकार है,जिसके कारण सड़क पर अव्यवस्था का आलम आम बात बन गयी है।