देश दुनिया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- मुख्यमंत्री रोज शाम को सुनते हैं फोन की रिकॉर्डिंग Big allegation of SP chief Akhilesh Yadav, said- Chief Minister listens to the recording of the phone every evening

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रविवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर योगी सरकार (Yogi Government) पर बड़ा आरोप लगाया है. अख‍िलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा क‍ि हमारे फोन टैप हो रहे हैं और शाम को खुद सीएम योगी उसकी रिकॉडिंग सुनते हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी फोन रोज सुने जा रहे हैं, वहीं पार्टी कार्यालय के सभी लैंडलाइन सुने जा रहे हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि हमारे फोन भी सुना जा रहा है.अपनी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय और अपने निजी सचिव जैनेंद्र यादव समेत करीबी नेताओं के ठिकानों पर की गई आयकर विभाग की छापेमारी के अगले दिन अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला और उन्हें अनुपयोगी मुख्यमंत्री करार दिया. अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी इस बात का संकेत है कि बीजेपी चुनाव हारने वाली है. सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल ‘यूपी+योगी’ उपयोगी कहे जाने को खारिज करते हुए उन्हें “अनुपयोगी” करार दिया इससे पहले आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तो केवल इनकम टैक्स की टीम आई है, अभी सीबीआई और ईडी का आना बाकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा हार रही है, इस वजह से हमारे नेताओं पर छापे पड़ रहे हैं. अगर उनके पास पहले से जानकारी थी तो पहले कार्रवाई करनी चाहिए थी. लेकिन साईकिल की रफ्तार कम नहीं होगी. अखिलेश यादव ने कहा कि यही काम इन्होंने पश्चिम बंगाल में किया था लेकिन क्या हाल हुआ? ऐसे ही ये यूपी में भी बुरी तरह हारने जा रहें हैं. यूपी में बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. बता दें कि शनिवार को आयकर विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मैनपुरी और मऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबियों और सपा नेताओं के घर और कार्यालयों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी.

Related Articles

Back to top button