छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आरक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर अभ्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
दुर्ग। प्रदेश में आरक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किए जाने से नाराज अभ्यार्थियों ने सोमवार को राजेन्द्र पार्क चौक से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उपरांत अभ्यार्थियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया और परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किए जाने पर जोर दिया गया। यह आरक्षक भर्ती परीक्षा सन् 2017-18 में हुई थी। जिसके 2259 पद के लिए कुल 7 लाख से अधिक अभ्यार्थियों ने शारीरिक परीक्षा दी थी। जिसमें प्रदेशभर से 61 हजार 454 अभ्यार्थियों ने फिजिकल एवं लिखित परीक्षा दी थी। जिसके परिणाम आज तक घोषित निहीं किए गए है। जिससे अभ्यार्थियों में आक्रोश का माहौल है।