जिला अस्पताल में कोविड वारियर्स का सत्यम शिक्षण एवं जनविकास समिति ने किया सम्मान, Kovid Warriors Honored by Satyam Teaching and Development Committee at District Hospital

दुर्ग / जिला अस्पताल परिसर में आज कोविड काल में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए किये गये प्रयासों के लिए कोरोना वारियर्स का सम्मान सत्यम शिक्षण एवं जनविकास समिति ने किया। कोरोना वारियर्स का सम्मान मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा ने किया। इस मौके पर अपने संबोधन में वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में सबसे पहले एहतियातयन कदम उठाये ताकि कोरोना के संक्रमण को बढऩे की आशंका को कम किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी ध्यान रखा कि लाकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी चीजें मिलती रहें। किसी भी वर्ग को किसी तरह की तकलीफ न हो, बुनियादी सुविधाएं बदस्तूर जारी रहें। श्री वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी पुख्ता व्यवस्था की गई थी। कोरोना वारियर्स के रूप में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने बहुत अच्छा कार्य किया। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला अस्पताल में रात-दिन काम कर रहे कोरोना वारियर्स ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहण कर जिले में कोविड संक्रमण को रोकने में बड़ी मदद की। साथ ही टीकाकरण कार्यक्रम में भी यह प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. पी. बालकिशोर ने कोविड काल के दौरान जिला अस्पताल की उपलब्धियाँ बताईं। उन्होंने कहा कि कोविड काल में भी चिकित्सकों एवं हेल्थ स्टाफ ने पूरे साहस के साथ मरीजों की सेवा की। यह विलक्षण उपलब्धि रही। उन्होंने जिला अस्पताल में हो रहे निर्माण कार्यों एवं नवाचारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से जिला अस्पताल मरीजों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर अग्रसर है। इस मौके पर कोविड वारियर्स का प्रशस्तिपत्र देकर सम्मान किया गया। समिति की ओर से अध्यक्ष सीताराम ठाकुर उपस्थित थे। इस मौके पर जीवनदीप समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर, आरएमओ डॉ. अखिलेश यादव, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, विनोद वर्मा, देवेंश चन्द्राकर, रूपचंद साहू जनपद सदस्य, श्री राजेश ठाकुर , कमलेश नेताम, तुषार कामडे, डॉ. वी.वाय यादव संचालक वी.वाय हॉस्पिटल दुर्ग एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इनका हुआ सम्मान- डॉ. पी बालकिशोर सिविल सर्जन, डॉ. अखिलेश यादव आरएमओ, डॉ. ममता पाण्डेय स्त्रीरोग विशेषज्ञ, डॉ. चंदर बाफना मेडिकल विशेषज्ञ, अरूण पवार अस्पताल सलाहकार, श्रीमती पार्वती नेताम नर्सिग सिस्टर, स्टाफ नर्स में कु. नासरीन बेगम, कु. सरस्वती केवट, स्वप्निल मसीह, श्रीमती व्ही. स्वाती, श्रीमती अनसतसिया केरकेटटा, श्रीमती सुरूचि श्रीवास्तव, सौरभ शर्मा पीआरओ जीपी उपाध्याय कैशियर।