छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आयुक्त रघुवंशी ने लिया चार्ज. कमिश्रर रघुवंशी ने भिलाई निगम का लिया चार्ज

भिलाई। नगर निगम के नये कमिश्रर ऋृतुराज रघुवंशी ने आज सुबह दस बजे निगम कार्यालय पहुंचकर भिलाई निगम के निर्वतमान आयुक्त एस के सुंदरानी से चार्ज लेकर अपना पदभार ग्रहण किया। कमिश्रर श्री रघुवंशी 2014 बैच के आईएएस है। इससे पूर्व वे राजनांदगांव, रायगढ़ में सेवा देने के बाद महासमुंद के जिला पंचायत में सीईओ का कार्यभार संभाल रहे थे। उसके बाद शासन ने उनका स्थानांतरण भिलाई निगम में आयुक्त के पद पर किया है। पदभार ग्रहण करने के बाद वे सीधे कलेक्टर अंकित आनंद से मुलाकात किये। उसके पश्चात वे निगम आकर निगम के सभी विभागों का निरीक्षण किये और डेंगू के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा सहित सभी छ: जोनो के आयुक्त उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए नये आयुक्त श्री रघुवंशी ने अधिकारियों से कहा कि आप लोग प्रतिदिन शाम को डेंगू के बारे में मुझे रिपोर्ट दें, मानिटरिंग अच्छे से करें बल्कि जोन कमिश्रर स्वयं मानिटरिंग करें। डेंगू को लेकर पिछले साल की गलतियां दुबारा नही दुहराया जाना चाहिए। उन्होनें अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि वे अपने मातहत कर्मियों से समन्वय बनाकर कार्य लें।

Related Articles

Back to top button