Uncategorized

*देऊरगाँव में ऊर्जा संरक्षण पर हुई सुंदर प्रतियोगिता*

साजा:-छ. ग. राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) एवं जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के निर्देशानुसार ऊर्जा संरक्षण पर विद्यालयों में चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना था । जिसके अंतर्गत साजा ब्लॉक के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देऊरगाँव

प्राचार्य थलज कुमार साहू के निर्देशन में ऊर्जा संरक्षण पर बहुत सुंदर चित्रकला, स्लोगन और मॉडल बनाने विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता हुई। इसके अंतर्गत बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का बहुत सुंदर प्रदर्शन किए। विंड पावर एनर्जी, सोलर पैनल, वृक्षारोपण करने, पवन चक्की, पवन ऊर्जा से बिजली, सौर ऊर्जा से गाँव व शहर में बिजली जलाना आदि से संबंधित बढ़िया मॉडल और चित्र बनाकर बहुत सुंदर प्रदर्शन किए। जिसमें चित्रकला में प्रथम स्थान पर अविनाश निर्मलकर 12वीं विज्ञान का सौर ऊर्जा व पवन ऊर्जा के विविध उपयोग, द्वितीय स्थान पर दुर्गेश्वरी निषाद कक्षा 11वीं विज्ञान का पवन ऊर्जा से बिजली जलाना, और तृतीय स्थान पर उर्वशी वर्मा 11वीं विज्ञान का सौर पैनल रहा। इसी प्रकार मॉडल निर्माण में प्रथम स्थान पर कक्षा 10वीं के अंशुमन का हाइवे विंड से पावर जनरेशन, द्वितीय स्थान पर कक्षा 10वीं के आलोक सिन्हा का सोलर सेल फार वेजिटेटिव फार्मिंग और तृतीय स्थान पर कक्षा 12वीं की ज्योति वर्मा की सोलर सेल फ़ॉर सिटी एंड विलेज रही। इसके अलावा साक्षी वर्मा कक्षा 10वीं के ऊर्जा संरक्षण को प्रदर्शित करती चित्र और नारायण पटेल कक्षा 10वीं के मॉडल भी अत्यंत प्रसंशनीय रहे।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उनकी सुंदर प्रस्तुति के लिए पुरस्कार और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा। ऊर्जा संरक्षण पर आधारित इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में कार्यक्रम की संयोजिका व्याख्याता डॉ पूनम बिचपुरिया और चंद्रशेखर सोनी सहित प्राचार्य थलज कुमार साहू ने ऊर्जा संरक्षण पर बच्चों को विस्तार से जानकारी प्रदान की और इन सबका सदुपयोग कर प्राकृतिक ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग कर हम ऊर्जा का संरक्षण कर सकते है। पवन, जल और सौर ऊर्जा का जो कि विपुल मात्रा में और जो ऊर्जा के स्रोत निःशुल्क मिल रहा है उसका अधिक से अधिक उपयोग करने पर बल दिया। इस प्रतियोगिता में काफी छात्र/ छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य थलज कुमार साहू, व्याख्याता चंद्रशेखर सोनी, भावसिंह नेताम, ईश्वरी प्रसाद कुर्रे, चितरंजन वर्मा, चुरावन सिंह बघेल, गोविंद नारायण साहू, गुलाब देवांगन, श्रीमती हिना दुबे, हर्षा तिवारी, मनीषा चौबे, भगवती बघेल, विजयलक्ष्मी राजपूत सहित सभी छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।*

Related Articles

Back to top button