बढ़ती मंहगाई के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन* *मोदी सरकार गरीबों के मुख से निवाला छीनने को आतुर मुकेश यादव Prime Minister’s effigy burnt in protest against rising inflation *Mukesh Yadav, eager to snatch the morsel from the mouths of the poor, Modi government
*बढ़ती मंहगाई के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन*
*मोदी सरकार गरीबों के मुख से निवाला छीनने को आतुर मुकेश यादव*
पिथौरा – बढते महंगाई के विरोध में ब्लॉक युवा कांग्रेस पिथौरा के द्वारा नरेंद्र मोदी का पुतला दहन बार चौक पिथौरा में वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह व जनपद पंचायत पिथौरा के उपाध्यक्ष मुकेश यादव के निर्देशन में किया गया।जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ और सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के व खुद के विकास में लगी है देश की बाकी जनता से इन्हे कोई सरोकार नहीं हैं देश की गरीब जनता के मुंह से निवाला छीनने को आतुर है केंद्र सरकार प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई से हर वर्ग परेशान है।
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठा. अनन्त सिंह वर्मा,कामगार कांग्रेस के प्रदेश सचिव नरेंद्र सेन,युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव,सन्नी रोहिल्ला एल्डर मेन काशी राम शर्मा युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कौशल रोहिल्ला.गीतेश चौधरी,आयुष शर्मा.सुमित शर्मा,राजा कोसरिया,मोती जांगड़े.कमलेश रात्रे,वीरेंद्र गंगेले, हेमन्त डोंगरे, बालकृष्ण नायक,हिमांशु रंजन,लक्की ध्रुव,राहुल पांडिया,सोनू तिवारी,इमरान खान,अकरम खान,नीलेश डड़सेना,साहिल चौहान,धीरज यादव,वीरेंन्द्र चौहान,शिवा बरिहा, अमित यादव,राकेश ठाकुर,संजू ठाकुर,विशाल बरिहा,प्रेमन्द बसन्त,विक्की नायक,अमन वासुदेव,राज तिवारी,गोपाल ध्रुव, सूरज यादव,हर्षवर्धन सिंग राजपूत,सुमित ठाकुर,राज दीवान,दीपक श्रीवास,देवेंद्र शर्मा,सुरेश ढीमर,संजय,यादव,प्रकाश डड़सेना, जय पटेल,डिगेश्वर सिन्हा,पुष्पराज डड़सेना, जयंत सिन्हा.संयज पटेल.डिगेश पटेल,कमलेश यादव,मयंक अग्रवाल,शिव प्रजापति,दुर्गेश हंस,एवं ब्लॉक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।