Uncategorized

*प्रदेश सरकार के तीन वर्ष, जिला पंचायत परिसर फोटो प्रदर्शनी आयोजित*

बेमेतरा:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज जिला पंचायत परिसर बेमेतरा में जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर अधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान के मार्गदर्शन मे जिला पंचायत मे आयोजित प्रदर्शनी का नागरिको ने अवलोकन करते हुए कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास और निर्माण कार्यो पर आधारित फोटो प्रदर्शनी तीन साल की उपलब्धि को दर्शा रहा है। उन्होने विकास पर आधारित फोटो प्रदर्शनी के सुंदर और आकर्षक प्रदर्शन के लिए जनसंपर्क विभाग को शुभकामनाएं दी। रंगीन छायाचित्रों के संयोजन से राज्य में मुख्यमंत्री डॉ. भूपेश बघेल के नेतृत्व में पिछले तीन सालों में हुए विकास कार्यों को खूबसूरत तरीके से प्रदर्शित किया गया है। फोटो प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, लोक परंपरा और संस्कृति का उजास, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, राम-वन-गमन पथ, धन्वंतरी योजना, छत्तीसगढ़ मॉडल संसाधनों के वेल्यू एडिशन से औद्योगिक विकास, जल जीवन मिशन, छत्तीसगढ़ सरकार पहुंची जन-जन के और करीब, छत्तीसगढ़ मॉडल जन सशक्तीकरण से आर्थिक विकास, वनोपज से वन आश्रितों के जीवन मे बहार, अदिवासियों के हित मे छत्तीसगढ़ सरकार, जन-जन तक पहुंचती जन स्वास्थ्य योजना, आधुनिक शिक्षा से आसमान छुएंगे नौनिहाल, मानस मंडली प्रोत्साहन योजना, छत्तीसगढ़ मॉडल नारी शसक्तिकरण का नया ताना-बाना, युवाओं को नई सुविधाएं नए अवसर, जन-स्वास्थ्य के लिए बढ़े कदम, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना आदि योजनाओं से संबंधित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाया गया है। प्रदर्शनी का अवलोकन करने आये लोगों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी, पाम्प्लेट एवं ब्रोसर का भी वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button