छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
तालाब के अंदर टीकटॉक बनाते बच्चे की मौत
भिलाई। हथखोज छावनी इंजीनियरिंग पार्क के पीछे तालाब में नहाने गए दो किशोर युवक तालाब के अंदर टीकटॉक बनाते हुए गहरे पानी में चले गये जिससे डूबने से एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरे युवक को स्थानीय लोगों ने बमुश्किल बचा लिया गया। मौत के मुंह में समाने वाले युवक को पुलिस द्वारा गोताखोर बुलाकर उसके शव को बाहर निकलवाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय प्रवीण मिरकब और उसका एक साथी हथखोज छावनी इंजीनियरिंग पार्क के पीछे तालाब में नहाने गए और इस दौरान इन दोनो युवको ने तालाब के अंदर ही टीकटॉक बनाना शुरू कर दिया और टीक टॉक बनाते हुए तालाब के गहराई वाले स्थल पर चले गये जिससे एक युवक प्रवीण मिरकब की डूबने से मौत हो गई और वही उसके एक साथी को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।