खास खबरछत्तीसगढ़

पोंडी। हिन्दू शिव शक्ति समिति वार्ड नंबर 6 ब्रह्म शक्ति मुहल्ले में ध्वजारोहण के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया।

सबका संदेश न्यूज़ | कवर्धा। पोंडी नगर के वार्ड नं 06 ब्रह्म शक्ति चौक पौड़ी में मंगलवार के दिन मां शक्ति का पूजा अर्चना, हनुमान जी की आरती के बाद चौक में 10 फिट ऊँचे पोल में ध्वजारोहण किया गया साथ में हनुमान चालीसा का पाठ भव्य रूप से आयोजित किया गया। जिसमें मुहल्ले के सभी महिलाएं, बच्चे,जवान,बूढ़े अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर पूजा आरती किया गया। पूजा अर्चना के बाद बुजुर्ग बारीक कुंभकार, अनुज कुंभकार, भरत कुम्भकार को समिति के अध्यक्ष एवं समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर चरण धोकर फूलों से स्वागत कर साल से सम्मानित किया।हिन्दू शिव शक्ति समिति ने बताया कि आने वाले कुछ सप्ताहों में पोंड़ी नगर के सभी 20 वार्ड में भगवा ध्वज फ़हरा कर सभी वार्डो का नामकरण के अभियान चलाया गया।वही समिति के कार्य को देखते हुए ग्राम बहुत से लोगों ने समिति में सदस्यता ग्रहण किया जिसमें बाबूराम यादव ,बारीक कुंभकार ,अनुज कुम्भकार, भरत कुम्भकार, भागवत कुंभकार, शत्रुघन कुम्भकार ,दिलीप कुम्भकार ,कमलेश कुम्भकर, मानिकपुरी, धन्नू कुम्भकार , कन्हैया कुम्भकार ,आदि ने 5500/रु सहयोग कर सदस्यता ग्रहण किया। समिति का उद्देश्य है कि सभी वार्डों का नामकरण करना तथा सभी वार्डो में स्वच्छता अभियान और नशा मुक्ति अभियान चलाना है। इस कार्यक्रम में हिन्दू शिव शक्ति समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे जिसमे रामावतार निषाद,मनोहर साहू,वेद साहू,अमन पाली,प्रकाश कुम्भकार, दुर्योधन पाली,सुशील यादव,गणेश श्रीवास,कृष्णा साहू,रामकुमार नामदेव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।वही आने वाले दिनों में गुरुवार को कार्यक्रम 01 नंबर वार्ड में मां दुर्गा की आरती हनुमानजी की आरती हनुमान चालीसा के साथ भगवा ध्वज फहराया जाएगा तथा वार्ड का नामकरण भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button