Uncategorized

पामगढ के हाईस्कूल हिर्री मे मनाया गया गुरू घासीदास जयंती


महान संत गुरु घासीदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में शासकीय हाई स्कूल हिर्री संकुल -हिर्री, विकासखंड पामगढ़ में विद्यालय की सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती ज्योति सक्सेना (व्याख्याता) के मार्गदर्शन में तथा उनके सहयोगी व्याख्याता गणेश राम कुर्रे एवं महेंद्र कुमार पटेल की उपस्थिति में निबंध , भाषण, छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता एवं घासीदास जी के जीवन से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, श्रीमती ज्योति सक्सेना के द्वारा जागरूकता अभियान के तहत बालिकाओं को “मासिक धर्म अभिशाप नहीं अपितु वरदान है” महावारी से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी देते हुए पीरियड के समय हाइजीन का किस प्रकार ध्यान रखना चाहिए ,किस तरह के सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करना चाहिए ,पेड को कितने -कितने घंटे के अंतराल पर चेंज करना चाहिए अच्छा स्पर्श , बुरा स्पर्श के अतिरिक्त बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के टिप्स के साथ यह भी बताया गया कि वर्तमान में अपने आप को किस तरह सुरक्षित रखा जाए । विद्यालय की सभी छात्राओं को निःशुल्क पैड एवं मास्क का वितरण किया गया, विद्यालय में बालिकाओं को निःशुल्क पेड मिलता रहे इसके लिए श्रीमती ज्योति सक्सेना के द्वारा सेनेटरी पेड बैंक खोला गया ताकि ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं की जो आर्थिक समस्या के कारण पेड नही खरीद पाती उन्हें ये सुविधा अनवरत रूप से मिलती रहे । मासिक धर्म से संबंधित बातों पर एवं समस्या पर खुलकर चर्चा की गई कुछ महिला डॉक्टर्स के नंबर भी बच्चियों को दिए गए ताकि वह अपनी जो भी समस्या है उन्हें डॉक्टर को दिखा कर समस्या से निजाद पा सके ।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम वीर भट्ट द्वितीय गीतिका टंडन तृतीय लक्ष्मीन मानिकपूरी सांत्वना पुरस्कार नेहा खरे ,सुधीर सुनहरे , लवली खरे को प्राप्त हुआ छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम वीर भट्ट द्वितीय यशपाल तृतीय स्थान पर गीतिका टंडन रही,महान संत गुरु घासीदास जी से संबंधित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम सुधीर सुनहरे द्वितीय रोशन पटेल और तृतीय लवली खरे रही अन्य सांत्वना पुरस्कार आशना जांगड़े यासिनी खरे नीलेश पटेल भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सुधीर सुनहरे द्वितीय चंद्रहास एवं तृतीय स्थान पर रोशन पटेल रहे ।
गणेश राम कुर्रे जी के द्वारा विस्तार पूर्वक गुरु घासीदास जी के विषय में जानकारी दी गई इस आयोजन में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महेंद्र कुमार शास्त्री का भी विशेष योगदान रहा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button