जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे कबीरधाम द्वारा जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।
जाति-प्रमाण पत्र नही बनने के कारण युवाएं नौकरी के लिए नही कर पा रहे आवेदन- हिमांशु महोबे
जाति-प्रमाण पत्र क्यो नही बन रहा लिखित में दे एस.डी.एम व तहसीलदार- आफताब राजा
सबका संदेश न्यूज़ | कवर्धा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिलाध्यक्ष श्री सुनील केशरवानी ने बताया कि कवर्धा व बोड़ला में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जनता को तहसील कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। उन्हों ने प्रसाशन से सवाल करते हुए कहा कि क्या कारण है जिससे जाति प्रमाण पत्र नही बनाया जा रहा है छत्तीसगढ़ सरकार ने दिनांक-19/07/2021 को सभी छत्तीसगढ़ कलेक्टरो को आदेश जारी किया था जिसमे साफ कहा गया है की जिसमे जाती को प्रमाणित करने हेतु कोई दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध ना हो तो ग्राम सभा द्वारा आवेदक की जाति के सम्बंध में पारित संकल्प को ही आधार माना जाए। नगर पंचायत, नगर पालिका अथवा सामान्य सभा द्वारा की गई उद्घोषणा को जाति तथा मूल निवास के सम्बंध में उसे ही मान्य कर उसके आधार पर नियमानुसार सक्षम अधिकारी द्वारा जाति-प्रमाण जारी किया जाए। इसके बावजूद जनता को दर-दर भटकना पड़ रहा है।
वही जिला उपाध्यक्ष आफताब राजा ने कहा कि जाति-प्रमाण पत्र नही बनने की समस्या जिला का मुख्य मुद्दा बन चुका है वही अफसरों के तानाशाही रवैये से लोग परेशान है छत्तीसगढ़ सरकार के फरमान को अनदेखा कर जनता को अधिकारी अपने गोल-मटोल बातो में उलझये हुए है।
सरल तरीके से जल्द जाति-प्रमाण पत्र बनाया जाए और नही बनाये जाने का कारण तहसीलदार व एस.डीएम साहब लिखित में दे। नही तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य है।
शहर अध्यक्ष हिमांशु महोबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश के बाद भी उनके अफसर उन आदेशो का पालन नही कर रहे है इससे जाहिर है कि कांग्रेस सरकार का सिस्टम खराब है जिससे बेरोजगार युवाओं को इसका खामियाजा भुकताना पड़ रहा है, जाति प्रमाण पत्र नही होने के कारण युवाएं नौकरी के लिए आवेदन नही कर पा रहे है।
अपर कलेक्टर महोदय को इस समस्या से रूबरू करते हुए ज्ञापन सौपा गया। प्रदेश सचिव लक्ष्मीचंद जैन सहित शहर महासचिव रूपेश यादव, हेमचंद साहू, प्रदीप, नीलेश सोनी, लाला श्रीवास सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।