Uncategorized

*निजीकरण को लेकर लगातार बैंकों का विरोध*

युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक युनियन के बैनर तले आज आल इंडिया इंडियन बैंक ऑफिसर्स एसोशिएसन छत्तीसगढ़ यूनिट द्वारा दो दिवसीय हड़ताल में जमकर प्रदर्शन किया गया। सरकार द्वारा प्रस्तावित बैंकों के निजीकरण के खिलाफ सभी ने अपना पुरजोर विरोध प्रदर्शित किया।

सरकार आज हर चीजों को निजीकरण हाथ में देकर अपना पल्ला झाड़ लेना चाहती है सरकारी संस्था को प्राइवेट हाथ में सौंप कर अपना फायदा देख रही है। सरकारी संपत्ति के निजीकरण से रोजगार के अवसर कम होंगे साथ ही साथ निचले तबके के मजदूर वर्ग के लोगों को भी अत्यधिक नुकसान होगा। आज जो लोग शासन की समस्त योजनाओं को सरकारी बैंक के माध्यम से पा लेते हैं निजीकरण होते ही उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। निजीकरण से सिर्फ अंबानी अदानी जैसे लोगों को ही फायदा होना है आम जनता को नही। मौके पर आल इंडिया इंडियन बैंक ऑफिसर्स एसोशिएसन के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र शेन्डे, जीवन वर्मा, आशीष साय, स्मृति महापात्रा, रवीन महंती, एल ऋषि, मुकेश जोशी, प्रवीण साहू, सोनिया डागा, दलवंत सिंह, मनीष, पूजा सहाय, जसबिंदर सिंग, धर्मेंद्र पटेल, के साथ रायपुर एवं आसपास के लगभग 55-60 ऑफिसर्स उपस्थित थे।

(ज्योतिष कुमार सबका संदेश डाट कॉम)

Related Articles

Back to top button