छत्तीसगढ़

कब्रिस्तान में दो अनजान कब्र मिलने से सनसनी पुलिस में की गई शिकायत आज हो सकती है खुदाई The complaint made in the sensational police due to the finding of two unknown graves in the cemetery can be excavated today.

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

*कब्रिस्तान में दो अनजान कब्र मिलने से सनसनी पुलिस में की गई शिकायत आज हो सकती है खुदाई 

 

तखतपुर_ क्रिश्चन कब्रिस्तान में दो कब्र बनी हुई होने के कारण आशंकाओं के चलते क्रिश्चन समाज ने इसकी शिकायत तखतपुर थाने में दर्ज करायी है वहीं पुलिस ने उच्चाधिकारीयों को अवगत कराया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वार्ड क्रमांक 5 मिशन कम्पाउण्ड निवासी पूर्व पशु चिकित्सक राबिन मसीह उम्र 92 वर्ष का निधन हो गया था जिसके अंतिम संस्कार के लिए दोपहर 2 बजे समाज के लोग कब्रिस्तान पहुंचें थे जहां समाज के लोगों ने देखा कि क्रिश्चन समाज में दो कब्र बनी हुई थी समाज के लोगों ने इसकी जानकारी ली तो पता चला कि पिछले दिनों में मसीही समाज में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नही हुई है। इसके बाद समाज के सभी पास्टर से जानकारी ली गई कि क्या उन्होंने क्रिश्चन कब्रिस्तान में किसी का अंतिम संस्कार कराया है क्या तब समाज के लोगों ने किसी भी सामाजिक व्यक्ति का अंतिम संस्कार क्रिश्चन कब्रिस्तान में नही किया गया है। जिसके बाद क्रिश्चन कब्रिस्तान में बनी दो कब्र रहस्य का कारण बन गई कि आखिर किन दो लोगों को यहां दफनाया गया है। इधर समाज के संयुक्त डिसाईपल्स मसीही समाज के अध्यक्ष एम प्रसाद ने इसकी जानकारी तखतपुर थाने में देते हुए थाना प्रभारी को अवगत कराया है कि कब्रिस्तान में दो कब्र दिख रही है इसके बाद पूरे दिन आज क्रिश्चन कब्रिस्तान में बनी दो कब्र चर्चा का विषय बनी रही।
मसीही समाज द्वारा क्रिश्चन समाज के कब्रिस्तान में दो कब्र देखे जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। एसडीएम और उच्चाधिकारीयों को अवगत कराकर मार्ग दर्शन लिया जाएगा। मोहन भारद्वाज थाना प्रभारी तखतपुर।

Related Articles

Back to top button