कन्हैया पुरी चौक से शुरू हुआ टीकाकरण महाअभियान का आगाज,विधायक एव महापौर ने दिखाई हरी झंडी:
दुर्ग/ 15 दिसम्बर,जिला प्रशासन की पहल पर नगर पालिक निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण महाअभियान कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच दुर्ग नगर निगम ने बुधवार को शहरवासियों को संक्रमण से बचाने टीकाकरण महा अभियान की शुरुआती जिसका विधिवत शुभारंभ वार्ड 43 कन्हैयापुरी चौक से की गई जहां शहर विधायक व केबिनेट मंत्री अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त हरेश मंडावी,स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर,दीपक साहू एवं पार्षद,एल्डरमेन राजेश शर्मा के मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की जिसके पश्चात निगम अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग अमले के साथ डोर टू डोर जाकर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त हरेश मंडावी ने टीकाकरण कराने को प्रेरित किया और जिन लोगों को पहला और दूसरा डोज वैक्सीन नहीं लगी उन्होंने अपनी उपस्थिति में मधु प्रसाद (प्रथम डोज़) धनेश्वर (द्वितीय डोज़) परदेसी (प्रथम डोज़) आबिद अली (प्रथम डोज़) रूपेश कुटारे( द्वितीय डोज़) दीपक लाल (द्वितीय डोज़ ) तारिणी यादव (प्रथम डोज़) जनक यादव( प्रथम डोज़) शिवबती (प्रथम डोज़) महेश कुटारे (द्वितीय डोज़) निर्मल सिंह( प्रथम डोज़) समेत कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने भी वैक्सीन लगवाई।
इस मौके पर शहर विधायक अरुण वोरा ने कहा की कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच शहरवासियों की सुरक्षा अहम जिम्मेदारी है जिसके तहत टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की गई है उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना आसान होगा।
निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि अभियान की सफलता पर अपना विश्वास जताते हुए शहरवासियों से स्वस्फूर्त आगे आकर टीकाकरण कराने की अपील की टीकाकरण जीवन का सुरक्षा चक्र है। टीकाकरण महाअभियान के दौरान निगमायुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों को तीन जोन में विभाजित कर टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा टीकाकरण महाअभियान के लिए दुर्ग शहर को 45000 वैक्सीन प्राप्त हुई है
जिसके माध्यम से शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है टीकाकरण महाअभियान के शुभारंभ कार्यक्रम अवसर पर कार्यपालन अभियंता एमपी गोस्वामी,कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय,सहायक अभियंता आरके जैन,स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,सीटीएम संजीव दुबे,प्रकाश गीते,रवि शर्मा,निशांत यादव के अलावा अमला उपस्थित रहे।