बीरगांव में मोटू पतलू ने किया घर-घर जाकर जनसंपर्क ! जोगी कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील

बीरगांव चुनाव प्रचार में आज टीवी फेम मोटू-पतलू के वेशभूषा के साथ चुनाव प्रचार रहा आकर्षण का केंद्र।
बीरगांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का जोगी काँग्रेस ने लिया संकल्प – प्रदीप साहू
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 16 दिसंबर 2021। अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में आज लोकप्रिय टीवी फेम मोटू पतलू वेशभूषा के साथ युवाओं ने घर घर जाकर सघन जनसंपर्क किया और जोगी कांग्रेस के हल चलाता किसान चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील की। इस दौरान मोटू पतलू का प्रतिरूप बने युवा बीरगांव में आकर्षण का केंद्र रहे। चुनाव प्रचार के दौरान आम जनता से अपील करते हुए प्रदीप साहू ने कहा बीरगांव की जनता अपनी वोट की ताकत को पहचाने, आपका एक वोट बीरगांव की तस्वीर को बदल सकता है। पूर्व में कांग्रेस भाजपा के द्वारा बीरगांव की जनता को छलने का और ठगने का काम किया है जबकि सत्ता से बाहर रहकर भी हमारे सर्वोच्च नेता रहे स्वर्गीय अजीत जोगी जी से आशीर्वाद लेकर हमारे नेतागण डॉ ओमप्रकाश देवांगन और महापौर प्रत्याशी के एवज देवांगन ने बीरगांव के हितों की लड़ाई लड़ी है और बीरगांव की हितों की रक्षा करने के लिए न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया है। बीरगांव के समक्ष आज एक सुरा सुनहरा अवसर सामने आया है । आपके लईका आपके दुआरी आया है इसलिए जोगी कांग्रेस सभी वार्ड प्रत्याशी ओ को वोट देकर एवज देवांगन को महापौर बनाकर बिरगांव में जोगी कांग्रेस की सरकार बनाएं, हम वीरगांव को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का संकल्प लेते हैं।
प्रदीप साहू
प्रदेश अध्यक्ष
अजीत जोगी युवा मोर्चा