Uncategorized

*बिलासपुर के लिंक रोड में अमर जवान चौक पे विजय दिवस के उपलक्ष में शहीदों को नमन किया गया*

छत्तीसगढ़ शासन योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ने सभी साथियों के साथ आज पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को याद किया । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविंद्र सिंह ने कहा कि 16 दिसंबर 1971 का वह दिन जब भारतीय सैनिकों ने अपनी वीरता और साहस से पाकिस्तान के सैनिकों को घुटने पर ला दिया और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश का निर्माण कर दिया । जिसका श्रेय तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को जाता है । आज हम वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं वहीं भारतीय सैनिकों के पराक्रम व वीरता को नमन करते हैं । जिसके कारण युद्ध में विजय प्राप्त हुआ । विजय दिवस पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से बिलासपुर नगर निगम के पार्षद रविंद्र सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी शिवा मुदलियार अनिल जांगड़े राजा शर्मा प्रशांत पांडे राघवेंद्र सिंह यूसुफ हुसैन अजय सोनी चन्द्रहास शर्मा उत्तम चटर्जी केशव गोरख राहुल दुबे छोटू मोईत्रा सतोष चौहान मुकेश दुबे राकेश केसरी सुनील सिंह ओम शर्मा संदीप मिश्रा गुड्डू चदेल सनी चौहान परेश श्रीवास्तव संजय दवे हनु शर्मा राजेश जोसफ निटु परिहार रितिक सिंह उदय गंगवानी संजय यादव सौरभ प्रताप सिंह मंजीत यादव नरेंद्र सिंह दिलीप साहू कर्ण सिंह मल्लुपत नेब्रोन मसीह जनक बंधे राजा यादव हरीश चेलकर अजय गोस्वामी पिन्टु आङील यश सिंह आदि शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button