Uncategorized

*ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिता आयोजन से उभरती प्रतिभाओं को पहचान मिलती है:- योगेश तिवारी*

*(परपोड़ा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल)*

बेमेतरा:- ग्राम परपोड़ा में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यहां मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार बांटा। इस दौरान मुख्य अतिथि ने उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि कबड्डी भारत के प्राचीनतम खेलों में से एक है। कबड्डी को गांवो का खेल कहा जाता था, लेकिन अब कबड्डी विश्व के कई देशों में खेली जा रही है। देश में कबड्डी खेल को काफी बढ़ावा मिला है। क्रिकेट की भांति अब कबड्डी प्रतियोगिता हो रही है, जिसमे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिता से छुपी प्रतिभाएं बाहर निकलती है, उन्हें मौका मिलने की जरूरत है। विजेता टीम को 10 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 6 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। इस दौरान डोमन साहू, शंकर साहू, मनोज मंडल, कन्हैया साहू, महेंद्र साहू, तेजराम साहू, भुनेश्वर साहू, फतेह साहू, रामकुमार साहू, महेंद्र साहू, रवि कुमार, रामअवतार साहू, ज्योति साहू, कमल साहू, लखन मंडल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button