Uncategorized

*छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित गौसेवक paiw मैत्री संघ द्वारा राज्य स्तरीय अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में शामिल होने बाबत पशु चिकित्सालय उपसंचालक जिला बेमेतरा को सौंपा आवेदन*

*बेमेतरा*:- Paiw प्रशिक्षित गौसेवक मैत्री संघ छत्तीसगढ़ का कहना है की पशुधन विकास विभाग में विगत बीस इक्कीस वर्षों से से लगातार टीकाकरण, बढ़ियाकरण, पशुओं के नस्ल सुधार हेतु शिविर, पशु संगणना, टैकिंग के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा घूरवा बारी के अंतर्गत भी प्रदेश के सभी गौठानों में पशु चिकित्सा के साथ ही विभाग के अन्य कार्यों को paiw प्रशिक्षित गौसेवक मैत्री संघ के सदस्यों द्वारा अब तक़ पूर्ण किया जाता रहा है ! किन्तु उनके मानदेय को लेकर उन्हे छला जा रहा है इसलिए

प्रशिक्षित गौसेवक paiw मैत्री संघ द्वारा विभागीय संविलियन एवं मासिक मानदेय संबंधित अपनी मांगों को लेकर बीते तीन दिसम्बर से राजधानी के बुढ़ातालाब के निकट अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी है | जिसमे अपनी विभिन्न मांगों की स्वीकृति हेतु जिला बेमेतरा में कार्यरत paiw मैत्री एवं गौसेवक संघ के द्वारा विभागीय कार्यों में असमर्थता जाहिर करते हुए जिला बेमेतरा शाशकीय पशु चिकित्सालय उपसंचालक को बीते सोमवार को आवेदन प्रस्तुत किया गया जिस दौरान paiw मैत्री एवं गौसेवक संघ बेमेतरा के अध्यक्ष किशोर वर्मा,उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष, राजू लाल साहू, मिडिया प्रभारी लीलेश्वर देवांगन उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button