Crime

पत्नी ने तंबाकू नहीं दिया तो पति ने आँख में डाल दी जलती हुई लकड़ी

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक पति के क्रूरता का मामला सामने आया है। पति ने अपनी पत्नी से खाने के लिए तंबाकू मांगा। तंबाकू नहीं देने से वह इतना आक्रोशित हो गया कि रसोई घर के चूल्हे में जल रही लकड़ी को निकालकर पत्नी के सिर पर मार दिया।

हमले से महिला का सिर फट गया। उसके बाद भी पति का मन नहीं भरा तो उसने चूल्हे से जल रही दूसरी लकड़ी को निकाल कर महिला की आंख में घुसा दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। मैनपुर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड जेल भेज दिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि आदिवासी ब्लॉक मैनपुर के कुल्हाड़ीघाट गांव से सूचना मिली थी कि एक महिला का शव नाली में पड़ा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की। जांच में पता चला मृतका का नाम रमुला बाई (52) है और उसके पति फूलसिंह नेताम (57 वर्ष) ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी से खाने के लिए तंबाकू मांगा था। नहीं देने पर आक्रोशित होकर रसोई के चूल्हे में जल रही लकड़ी को निकालकर हमला कर दिया, जिससे उसका का सिर फट गया। गुस्से में जलती लकड़ी को पत्नी के दाहिने आंख में घुसा दिया। रमुला बाई जान बचाने बाहर भागी और गड्ढे में जा गिरी। सिर व आंख में गंभीर चोट की वजह से महिला की मौत हो गई।

नशा बना अपराध की वजह
मैनपुर थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने बताया कि घटना की रात आरोपी फूलसिंह नेताम नशे में धुत था। उसने अपनी पत्नी रमुला बाई से तंबाकू मांगा। नहीं देने पर फुलसिंह आक्रोशित हो गया और इस जघन्य अपराध को अंजाम दे डाला। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपना अपराध छिपाने के लिए अपनी पत्नी को मायके जाने की बात गांव में कह रहा था, जबकि लाश घर से कुछ दूर गड्ढे में था। मृतका के बेटे रामजी नेताम ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी तब जांच में मामले का खुलासा हुआ। हर्षवर्धन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button