Uncategorized

विधायक बनने के बाद बढ गई मेरी जिम्मेदारी-देवेन्द्र यादव

निगम परिवार ने विधायक बनने पर महापौर देवेन्द्र का किया अभिनंदन

भिलाई। महापौर के रुप में कर्मचारी संघ ने मुझे जो कर्मचारी समस्याओं से अवगत कराया है उसे हल कराने की जिम्मेदारी विधायक बनने के बाद बढ़ गई है। क्षेत्र का आशीर्वाद और आप लोग के प्यार ने मुझे विधायक के रुप में एक नई जिम्मेदारी दी है मेरा यह प्रयास होगा कि जिम्मेदारी को निभाने में खरा उतरुं।

उक्त उद््गार महापौर एवं विधायक देवेन्द्र यादव ने निगम मुख्यालय प्रांगण में आयोजित अभिनंदन समारोह में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि निगम के अधिकारी, कर्मचारी शहर की जनता के कार्यों की जिम्मेदारी निभाये मैं आप लोग की जिम्मेदारी लेता हूं। हम निगम में एक परिवर्तन के साथ कार्य करें कि क्षेत्र के नागरिक मुस्कुराते हुए निगम से कार्य कराकर लौटें। निगम परिवार द्वारा किये गये अपने अभिनंदन से अभिभूत श्री यादव ने निगम के अधिकारी, कर्मचारी के साथ सभी का आभार माना। उन्होने कहा कि कर्मचारी संघ की मांगों को पूरा करने का प्रयास करूंगा मैं कर्मचारी कि मदद के लिए हमेशा तैयार हूं।

नगर पालिक निगम भिलाई में महापौर देवेंद्र यादव विधायक बनने के बाद पहली बार निगम कार्यालय पहुंचे तो कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने आतिशबाजी के साथ निगम गेट में स्वागत किये। निगम प्रांगण में बनाये गये अभिनंदन मंच में लोककर्म विभाग प्रभारी नीरज पाल, आयुक्त एस0के0 सुंदरानी, उपायुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता आरके साहू, सत्येंद्र सिंह, एवं विभाग प्रमुख एच0के0 चन्द्राकर, वाई0के0 राव, पी0सी0 सार्वा, मूर्ति शर्मा, ने महापौर एवं विधायक श्री यादव का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। कर्मचारी संघ के वकील अहमद, संजय शर्मा, कृष्णा देशमुख, रामायण सिंह, शिव शर्मा, शशिभुषण मोहंती, जलजा आचार्या, रीता चतुर्वेदी ने महापौर देवेंद्र यादव को स्वागत के साथ मंच तक लेकर आये। मंच में सामान्य प्रशासन विभाग, वाहन विभाग, डाटा सेंटर, राजस्व, स्वास्थ्य, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, भवन अनुज्ञा शाखा, स्टेनो कक्ष, काउंटर शाखा, लेखा, जनसंपर्क, श्रम विभाग, स्टेशनरी, जनगणना, सम्पदा, सम्पत्तिकर, योजना शाखा, सहित जोन कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों ने विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव का पुष्पगुच्छ एवं माला से स्वागत किया।

 

इस अवसर पर उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने संबोधित करते हुए महापौर देवेन्द्र यादव को विधायक निर्वाचित होने के लिए निगम परिवार की ओर से हार्दिक बधाई प्रेषित किये। कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने अपने उदबोधन में महापौर को बधाई देते हुए संघ द्वारा छटवां एवं सातवां वेतनमान की लंबित एरियर्स राशि को भुगतान कराने के लिए दिये गये मांग पत्र की विधायक श्री यादव को याद दिलाया। कार्यक्रम के पश्चात् नवनिर्वाचित विधायक श्री यादव से नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन सहित निगम क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के मिलने का सिलसिला शाम तक जारी रहा। मंच का सफल संचालन शरद दुबे ने किया।

Related Articles

Back to top button