छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्याम मालेकर का वार्ड 69 में तूफानी प्रचार

हुड़को।  वार्ड 69 सेक्टर 9 से भाजपा उम्मीदवार श्याम मालेकर के पक्ष में वरिष्ठ नेता तूफानी प्रचार कर रहे है। आज श्याम मालेकर के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर घर दस्तक दी एवं नुक्कड़ सभा में संजय दानी ने कहा कि आज 35-40 साल बाद भी हुडको अपनी किस्मत पर आंसू बहा रहा है। यदि यहां सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मियों के आवासों की रजिस्ट्री हो जाती है तो यहां के मतदाता चैन की नींद सो सकते है।

उन्होंने विकासविहीन कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने मतदाताओं से अपील की। इस अवसर पर संजय दानी, सुमती, सुशील कनौजिया, मुसगन, विनोद, कुकेश , राजेश अतुल, द्वाारिका उदय मंजू आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button