Uncategorized

शाला प्रबंधन समिति शिक्षा की रीढ — डाक्टर तिवारी

लोरमी- संकुल केंद्र डोंगरिया में संकुल लाखासार और संकुल डोंगरिया के अंतर्गत आने वाले कुल 19 स्कूलों के शाला प्रबंधन समिति/शाला प्रबन्धन और विकास समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डाक्टर सत्यनारायण तिवारी जी एवं श्री रामभरोस सिंह ठाकुर जी के द्वारा प्रशिक्षण की भूमिका,आवश्यकता, समिति गठन की रूपरेखा,उप-समिति का गठन,

शिक्षकों की सार्थक भूमिका निर्माण में एस.एम.सी./एस. एम.डी. सी. की भूमिका, विद्यार्थियों, पालकों एवं समुदाय को शाला से जोड़े रखने में एस. एम.सी./एस.एम.डी.सी. की भूमिका तथा शाला को प्राप्त होने वाले अनुदान पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी तथा उक्त प्रशिक्षण के सूत्रधार जिला शिक्षा अधिकारीश्री सतीश कुमार पांडेय के शैक्षिक गुणवत्ता के संकल्प की चर्चा करते हुए डाक्टर सत्यनारायण तिवारीशाला प्रबंधन समिति को शिक्षा की रीढ की हड्डी बतलाया।

प्रशिक्षण की शुरुआत संकुल डोंगरिया के संकुल प्राचार्य श्री रमाशंकर यादव जी,पूर्व माध्यमिक शाला झझपुरी कला के प्रधान पाठक जयसिंह राठौर जी के द्वारा माँ सरस्वती की पूजन करके किया गया।प्रशिक्षण में लाखासार के समन्वयक श्री अरविंद पांडेय जी, डोंगरिया के समन्वयक श्री राकेश साहू जी एवं दोनों संकुलों के विद्यालयों के संस्था प्रमुखों तथा समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button