छत्तीसगढ़

ऑनलाइन पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार, आवेदक को मिला अनापत्ति प्रमाण पत्रऑनलाइन पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार, आवेदक को मिला अनापत्ति प्रमाण पत्र Online application accepted for online petrol pump, applicant got no objection certificate

ऑनलाइन पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार, आवेदक को मिला अनापत्ति प्रमाण पत्र

जिले के आम जन लोक सेवा केंद्र एवं चॉइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन सीधा विभाग को कर सकते है प्रेषित

लोक सेवा गारंटी के तहत 92 हजार 337 आवेदन हुए अनुमोदित

कवर्धा, 14 दिसंबर 2021। राज्य शासन के द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के तहत आने वाले सेवाओं को समय सीमाओं के भीतर निराकरण करने के लिए ऑनलाइन सुविधा मुहैया कराई गयी है। इसके तहत सोमवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने ऑनलाइन पेट्रोल पंप अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदक को प्रदाय किया गया। कबीरधाम जिले मे 1 जनवरी 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक लोक सेवा गारंटी के तहत 104913 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमे से 103039 आवेदनों पर कार्यवाही की गई है। 92337 आवेदन अनुमोदित हो चुके है शेष 1874 आवेदन वर्तमान समय सीमा के भीतर प्रक्रियाधीन है।
ई-जिला प्रबंधक श्री देवेश सिंह ने बताया कि राज्य शासन के द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के तहत आने वाले सेवाओं को समय सीमाओं के भीतर निराकरण करने के लिए ऑनलाइन सुविधा मुहैया कराई गयी है। वर्तमान में तहसील, जनपद एवं नगरीय निकायों के कार्यालय में संचालित लोक सेवा केन्द्रो में राजस्व, पंचायत, समाज कल्याण एवं नगरीय निकाय विभागों से सम्बंधित आवेदन लिए जाते रहे है। राज्य शासन ने इसे विस्तार करते हुए अब अस्थाई फटाखा लाइसेंस, स्थाई फटाखा लाइसेंस, पेट्रोल पंप, विस्फोटक अनापत्ती प्रमाण पत्र एवं सिनेमा लाइसेंस इन सेवाओं को भी जोड़ा गया है। जिले के आम जन लोक सेवा केंद्र एवं चॉइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन सीधा विभाग को प्रेषित कर सकते है। उन्हें जिला कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। हितग्राही स्वतः ही ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की स्थिति पता कर सकते एवं अनुमोदित आवेदन के प्रमाण पत्र डाउनलोड भी कर सकते है। हितग्राही ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से आवेदन की स्थिति मे अपना आवेदन क्रमांक डाल कर आवेदन की स्थिति देख सकते है अगर आवेदन अनुमोदित हो गए है तो प्रमाण पत्र डाउनलोड भी कर सकते है साथ ही हितग्राहियों को उनके आवेदनों की स्थिति टेक्स्ट संदेश के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जाती है।

ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर ले सकते है इन सेवाओं का लाभ

ई-जिला प्रबंधक श्री देवेश सिंह ने बताया कि आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, एग्रीकल्चर फ़र्टिलाइज़र लाइसेंस, एग्रीकल्चर किटनाशक लाइसेंस, हॉर्टिकल्चर नई सीड लाइसेंस, इंदिरा गाँधी वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गाँधी निःशक्त पेंशन योजना, दुकान एवं स्थापना पंजीयन, नल कनेक्शन, बीज लाइसेंस का नवीनीकरण, बेरोजगार इंजीनियर, भवन निर्माण अनुज्ञा, भूमि उपयोग की जानकारी, संपत्ति नामांतरण नगर पालिका क्षेत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा योजना के लिए आवेदन, सुधारक के अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण जिले मे ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से संचालित सभी सेवाओ की जानकारी https://edistrict.cgstate.gov.in/ से ली जा सकती है। हितग्राही ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से की गई ऑनलाइन आवेदनों के जानकरी https://edistrict.cgstate.gov.in/Workflow/trackAppStatus.html के माध्यम से ले सकते है।
क्रमांक-956/गुलाब डडसेना/ढाले फोटो/01

Related Articles

Back to top button