कोण्डागांव: नल जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ, पानी के लिए परेशान है मुलमुला के ग्रामीण

बोर खनन कर उसमें पम्प लगाना भूल गया विभाग
कोण्डागांव। जिले के ग्राम मुलमुला में सरकार की सबसे बड़ी महत्वपूर्ण नल जल योजना आज पीएचई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के लापरवाही के कारण दम तोड़ता नजर आ रहा है। ग्राम मुलमुला में खराब पड़े पम्प को नहीं सुधारने की वजह से ग्रामीणों को पानी के लिए भटकते नजर आने का मामला संज्ञान में आया है। मामले में ग्रामीण लखनलाल ने बताया कि 21 दिन पहले गांव के लालचंद बघेल के द्वारा जनदर्शन में कलेक्टर से शिकायत भी किया गया था, किंतु अब तक कोई सुनवाई नही हुई है। पूर्व में खोदे गए पुराने तीन हैंड पंप में मोटर फिट कर टंकी में पानी चढ़ाया जा रहा था किंतु इनमें से एक बोर का मोटर जल गया है और एक बोर धसक गया है। वहीं वर्तमान में एक बोर ठीक ठाक है, लेकिन इससे पानी की पूर्ति नही हो पा रही हैं। इस वजह से ग्रामीणों को आम दिनों की तरह दियारी त्यौहार के सीजन में पानी नही मिलने से बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मामले में पंप ऑपरेटर भीषम भोयर ने बताया कि साल भर से दो बोर खराब पड़ा है, जैसे ही खराब हुआ उसकी जानकारी पीएचई विभाग के एसडीओ को दी गई, परन्तु कल परसों में मिस्त्री भेज देंगे कह कर हमेशा से टाल मटोल करते रहें।
ग्रामीणों का दावा है कि पानी की इस समस्या से कलेक्टर को साल भर पहले भी अवगत कराया जा चुका है, जिसे संज्ञान में लेते हुए तुरन्त विभाग को नया बोर खनन का निर्देश देने पर विभाग ने बोर खनन तो कराया परन्तु बोर में पम्प डालना भूल गया, जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं।
मामले में सरपंच मयाराम मरकाम का कहना है कि नलजल योजना के तहत टंकी बना दिया गया है और पुराने हैंड पम्प से कनेक्ट कर दिया गया है, लेकिन पीएचई विभाग ने पंचायत को आज तक सुपुर्द नही किया है। ग्राम में पानी की बहुत ही समस्या बनी हुई है, विभाग को कई बार अवगत कराया गया परन्तु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।