Uncategorized

आयुक्त ने किया निगम कर्मचारियों हेतु बने आवासों का आबंटन

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अधिकारी, कर्मचारियों के लिए बनाए गए आवास गृह को आयुक्त एस. के. सुंदरानी के अनुमोदन के पश्चात् आबंटित कर दिया गया है। आवासगृह आबंटन समिति की बैठक अधीक्षण अभियंता आर.के. साहू के कक्ष में हुई थी जिसमें उपायुक्त अशोक द्विवेदी, लेखाधिकारी जितेंद्र ठाकुर, जोन आयुक्त संजय बागड़े उपस्थित थे। आवास आबंटन समिति की अनुशंसा पर आयुक्त सुंदरानी द्वारा अनुमोदन दिया गया है। जिसके पश्चात् जारी आदेश में देवराज सिंह सहायक राजस्व निरीक्षक को एच 07 नेहरू नगर, रामसहाय पारकर पंप सहायक को एचए 05 नेहरू नगर, श्री शिव कुमार देशमुख डाटा एंट्री ऑपरेटर को एचए 07 नेहरू नगर, नियाज शाह वाहन चालक को एचसी 03 मदर टैरेसा नगर, अकबर अली वाहन चालक को एचसी 09 मदर टैरेसा नगर, जमुना बाई चैकीदार को ईडब्ल्यूएस 47/14 मदर टैरेसा नगर, दिलीप कुमार हेल्पर/क्लीनर को ईडब्ल्यूएस 47/20 मदर टैरेसा नगर, तथा स्वर्गीय सी पूर्णाचंद्र राव के मृत्यृ उपरान्त अनुकंपा नियुक्ति के पद पर कार्यरत प्रियंका राव सहायक राजस्व निरीक्षक को एचए 01 नेहरू नगर, स्वर्गीय आनंदपाल की मृत्यु उपरांत अनुकंपा नियुक्ति के पद पर कार्यरत शतरूपा पाल भृत्य को एचसी-06 मदर टैरेसा नगर, स्वर्गीय नरेंद्र सिंधु के मृत्यु उपरांत अनुकंपा पद पर कार्यरत श्री शशांक शेखर सिंह सहायक राजस्व निरीक्षक को एचसी 07 मदर टैरेसा नगर, स्वर्गीय विष्णु प्रसाद की मृत्यु उपरांत अनुकंपा पद पर कार्यरत हरीश ओझा हेल्पर/क्लीनर को एचसी 08 मदर टैरेसा नगर, स्वर्गीय अश्वनी चंद्राकर के मृत्यु उपरांत अनुकंपा पद पर कार्यरत अविनाश चंद्राकर सहायक राजस्व निरीक्षक को ईडब्ल्यूएस 8/5 कोसानगर, स्वर्गीय रामू के मृत्यु उपरांत अनुकंपा पद पर कार्यरत एम. कुमार फील्ड वर्कर को ईडब्ल्यूएस 47/13 मदर टैरेसा नगर, स्वर्गीय श्रीमती शांता बाई के मृत्यु उपरांत अनुकंपा पद पर कार्यरत अनिल सौदागर सफाई कामगार को ईडब्ल्यूएस 47/15 मदर टैरेसा नगर स्थित आवास को आबंटित किया गया है। आयुक्त एसके सुंदरानी ने कहा की अधिकारी, कर्मचारियों के आवास की समस्याओं को देखते हुए आवास गृह आबंटित किया गया है।

Related Articles

Back to top button