छत्तीसगढ़
जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की बैठक 17 दिसम्बर को जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की बैठक 17 दिसम्बर को Agriculture Standing Committee meeting of District Panchayat on 17th December
जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की बैठक 17 दिसम्बर को
नारायणपुर 13 दिसम्बर 2021 – जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की बैठक 17 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे कार्यालय उप संचालक कृषि नारायणपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। बैठक में वर्ष 2021-22 में प्राप्त लक्ष्य के आधार पर कृषि एवं समवर्गी विभागों में संचालित समस्त योजनाओं का कार्यक्रम, प्रगति प्रतिवेदन, प्रस्तावित एवं लाभान्वित हितग्राहियों की सूची पर चर्चा एवं अनुमोदन किया जायेगा। इस बैठक में उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवायें, कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग, सहायक संचालक उद्यानिकी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, सहायक अभियंता क्रेडा, लीड बैंक अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक नारायणपुर को उपस्थित होने कहा गया है।