छत्तीसगढ़
आरसेटी द्वारा युवाओं को विभिन्न ट्रेडों पर दिया जायेगा प्रशिक्षण Youth will be given training on various trades by RSETI
आरसेटी द्वारा युवाओं को विभिन्न ट्रेडों पर दिया जायेगा प्रशिक्षण
नारायणपुर 13 दिसम्बर 2021 – नारायणपुर जिले में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गरांजी, नारायणपुर द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर हुनरमंद बनान हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने जा रही है, जिसमें ब्यूटी पार्लर, दुपहिया वाहन रिपेयरिंग, मोबाईल रिपेयरिंग, घरेलू विद्युत वायरिंग एवं रिपेयरिंग, प्लम्बर, राजमिस्त्री, बांस एवं बम्बू कलाकारी, बांस शिल्प कला, अगरबत्ती निर्माण, बड़ी, पापड़, आचार बनाना, कम्प्यूरराईज एकाउंटिंग का प्रशिक्षण दिया जाना है। महिला सिलाई का प्रशिक्षण प्रारंभ होने वाला है। इच्छुक युवक-युवतियां ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गरांजी में संपर्क कर सकते है। इसके साथ ही मोबाईल नंबर 93993-44741 एवं 98930-98723 पर भी संपर्क कर सकते हैं।