ग्राम खोखरा के बस्ती में स्थित राम मंदिर में किया जा रहा सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा, कथा वाचक पुरुषोत्तम दुबे
भागवत के चौथे दिन कृष्ण जन्म व राम जन्म का कथा, भक्तों को कराया कृष्ण रूपी अमृत कथा का श्रवण, भगवान श्री कृष्ण के रूप में निकाली गई झांकी, प्रतिदिन श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़,
जांजगीर – जांजगीर से लगे ग्राम खोखरा के बस्ती मोहल्ला में स्थित राम मंदिर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा किया जा रहा है , सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा जिसके कथा वाचक पण्डित पुरुषोत्तम दुबे ने भागवत के चौथे दिन कृष्ण जन्म व राम जन्म का कथा किया गया वही भक्तों को कृष्ण रूपी अमृत कथा का श्रवण भी कराया जहां आज भगवान श्री कृष्ण के रूप में झांकी भी निकाली गई वही इस कथा को लेकर आसपास के लोगों में काफी उत्साह और भक्ति का रस दिख रहा है जहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रहती है
वही इसके आयोजक मनहरण राठौर( बाबा सेठ द्वारा करवाया जा रहा है) जिनके द्वारा बाहर से आए लोगों के लिए भोजन भंडारे की भी व्यवस्था की गई है।