खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली निगम के चुनावी संग्राम में उतरें बिलासपुर सांसद अरुण साव,

मरोदा केम्प, सूर्यनगर स्टेशन मरोदा व शहीद किरण देशमुख रिसाली बस्ती में भाजपा प्रत्याशी को जिताने मांगा समर्थन, प्रत्याशियों के साथ भाजयुमो के जिला महामंत्री लोकेश पांडेय भी रहें मौजूद ।

 

भिलाई । रिसाली निगम चुनाव के मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में पूर्ण जोश-खरोश के साथ बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अरुण साव ने अपनी दस्तक दे दी है । अरुण साव ने मरोदा केम्प, सूर्य नगर व रिसाली बस्ती में घूम-घूमकर भाजपा के पक्ष में मत करने जनता से अपील की । आगामी 20 दिसम्बर को  चुनाव होना है । चुनाव की तिथि नजदीक आते ही वार्डों में राजनितिक सरगर्मी बढ़ गई है। रिसाली निगम के वार्ड 15, 21, 31 में भाजपा प्रत्याशी चुनाव प्रचार में दमखम के साथ अपना भाग्य आजमा रहे हैं । वार्ड 15 मरोदा केम्प सामान्य सीट से  मुकुंद साहू, वार्ड 21 सूर्य नगर स्टेशन मरोदा सामान्य महिला सीट से ममता सिन्हा और वार्ड 31 शहीद किरण देशमुख रिसाली बस्ती सामान्य सीट से शैलेन्द्र साहू भाजपा के सशक्त उम्मीदवार के रूप में दिखाई दे रहे हैं । बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण साव वार्ड 15, 21 व 23 में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आज जनसम्पर्क किया । वार्ड भ्रमण कर अपने मतदाताओं से बालमुकुंद साहू, ममता सिन्हा व शैलेन्द्र साहू को जीताकर कमल खिलाने का निवेदन किया । इस दौरान भाजयुमो के जिला महामंत्री लोकेश पांडेय भी सांसद अरुण साव के साथ कदम से कदम मिलाकर जनसंपर्क करते नजर आये और अपने उम्मीदवार को कमल छाप पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी दिलाने की अपील की । भाजयुमो के युवाओं ने भी युवाओं के साथ माता, बहनों को भाजपा प्रत्याशियों को चुनकर एक बार अवश्य सेवा का अवसर देने का आग्रह किया । सांसद साव ने वार्डों में कमल खिलाकर रिसाली निगम की महापौर कुर्सी पर भाजपा को आसीन कराने कहा।

Related Articles

Back to top button