
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कुंडा- छतीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली के अवसर पर गायत्री प्राज्ञ पीठ मंदिर प्रांगण पेंड्री कला (कुंडा) प्रांगण में गायत्री परिवार द्वारा पौधरोपण किया गया। हरियाली और खुशी के प्रतीक तिहार हरेली के मौके पर गायत्री परिवार के संस्थापक राम अवतार चंद्राकर, विमला चंद्राकर, पार्वती कुमार चंद्राकर, अभिलाश चंद्राकर, रानी देवीशंकर चंद्राकर, नकुल, हिमांशु चंद्राकर, अजित सिंह मक्कड़, दीपमाला, रानी चंद्राकर, प्रियांश, हरन चंद्राकर, नागेश्वर, रिंकू, चित्र सेन, नीम, रूद्राक्ष, कदम, चीकू आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर फलदार व छायादार पौधा रोपित किया गया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117