![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211212-WA0116.jpg)
सबका संदेश न्यूज़ | कवर्धा,बोड़ला◆ ग्राम मानिकपुर के नयापारा में पाइप लाइन के लिए खोदा गया गड्ढो को ठेकेदार ने पाइप लगाकर खुला ही छोड़ दिया जिससे आने जाने वाले रास्ते व गलियों में घरों का पानी भरकर दलदल में तब्दील हो गया जिससे मोहल्ले वासियो को आने जाने में भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है पाईप लाईन के लिए खोदे गये गड्ढो में पानी भरने से मच्छरो की तादाद बढ़ गया है जिससे डेंगू मलेरिया जैसी बीमारीयो का खतरा बढ़ने का आसार दिख रहा है ठेकेदार की मनमानी के चलते देखते ही देखते पूरा मोहल्ले की गालियां दलदल में तब्दील हो गया है । मोहल्ले वासी अपने बाइक कार ट्रैक्टर जैसे वाहनों को घर से दूर दूसरे के घरों के सामने या बीच रास्ते पर रखने को मजबूर है । कृषि कार्य जोरो पर है गली में कीचड़ दलदल होने से कई किसानों का गन्ना परिवहन नही हो पा रहा है शक्कर कारखाना से पर्ची आने के बाद भी खराब रास्ते के वजह से गन्ना परिवहन नही कर पा रहे है जल्द ही ठेकेदार द्वार गद्दों की मरम्मत नही किया गया तो गांव के किसान व ग्रामवासी कलेक्टर ऑफिस जाकर ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्यवाही करने शिकायत करेंगे ।