छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य जाँच कर, निकाली गई स्वास्थ्य जकरुकता रैली
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोण्डागांव। प्राथमिक/माध्यमिक शाला कोडापारा में अध्ययनरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, स्वस्थ्य कार्यकर्ता उप स्वस्थ्य केंद्र कोंगेरा श्रीमती उषादीप खवास, श्रीमती पार्वती नेताम के द्वारा किया गया। इसके अलावा बच्चों को भोजन से पहले शौच के बाद हाथ धुलाई व हाथ धुलाई के 7 चरणों को इनके द्वारा करके बच्चों को बताया गया तथा स्वास्थ्य जागरूकता मौसमी बीमारी, मलेरिया, उल्टी दस्त से जागरूकता के लिए स्कूली बच्चे, स्वस्थ्य अमला एवं दोनो ही संस्था के शिक्षकों के द्वारा रैली निकली गई।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान अध्यापक श्रीमति रमो देहरी, सुखित राम नारंगे, मनोज कुमार साहू, सहदेव नाग, श्रीमती प्रतिमा कुंजाम, मनोज कुमार कुशवाहा, रेणुका यादव, निकेश सोरी एवं संकुल समन्वयक विश्रामपुरी आकाशदीप खवास उपस्थित रहे।