Uncategorized

*आदिवासी बालक छात्रावास मोहभट्ठा मे कार्यक्रम आयोजित*

बेमेतरा:- जिला बेमेतरा अंतर्गत शास. पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास मोहभट्ठा रोड़ बेमेतरा, वि.खं. बेमेतरा में श्री राजकुमार ठाकुर अध्यक्ष आदिवासी समाज की अध्यक्षता में शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस कार्यक्रम आज शुक्रवार को आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री मुरित मण्डावी जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री दरबार सिंह नेताम, जिला अध्यक्ष आदिवासी समाज श्री गंगाराम ध्रुव, जिला महा सचिव, आदिवासी समाज, श्री दलवीर सिंह श्याम, तहसील अध्यक्ष आदिवासी समाज साजा एवं श्री किशन ध्रुव युवा प्रभार सर्व आदिवासी समाज जिला बेमेतरा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती मेनका चन्द्राकर तथा शास. पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास मोहभट्ठा रोड़ बेमेतरा, एवं शास. प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास बेमेतरा में अध्ययनरत् विद्यार्थीगण कार्यक्रम में उपस्थित हुए। उक्त कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, प्रश्नमंच, आदि का आयोजन कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Back to top button