अजब गजब

महिला ने की पालतू बंदर को टॉयलेट में बहाने की कोशिश, प्रताड़ित करने के लिए जानवर को दिया ड्रग्स!The woman tried to flush the pet monkey in the toilet, gave drugs to the animal to torture!

इंसान और जानवर का रिश्ता बेहद खास होता है. मगर इस रिश्ते में एक जानवर इंसान को जितना प्यार करता है उतना इंसान कभी नहीं कर सकता. जानवर का प्यार बिना किसी शर्त के होता है. यूं तो दुनिया में कई एनिमल लवर्स (Animal Lovers) होते हैं जो जानवरों पर जान छिड़कते हैं मगर कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें जानवरों को प्रताड़ित करने में मजा आता है. ऐसी घटिया मानसिकता वाले पत्थर दिल लोगों की हरकतें सुनकर किसी को भी क्रोध आ सकता है. हाल ही में ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला (Britain Woman Tortured Pet Monkey) की हरकत सुनकर भी लोग गुस्से से लाल हुए जा रहे हैं क्योंकि महिला ने एक छोटे से बंदर को बुरी तरह प्रताड़ित किया है.

साउथ वेल्स के न्यू पोर्ट (New Port, South Wales) में रहने वाली 38 वर्षीय विकी हॉलैंड (Vicki Holland) यूं तो 4 बच्चों की मां हैं मगर उनका जो चेहरा दुनिया के सामने आया है वो सभी को चौंका रहा है. महिला ने अपने पालतू बंदर को कई महीनों तक प्रताड़ित (Woman Tourtured Marmoset Monkey) किया है जिसके बाद उनपर सख्त कार्रवाई की गई है. विकी के पास मारमोसेट बंदर (marmoset monkey) था जो बंदर की ही एक प्रजाति होती है मगर दिखने में ये बेहद छोटे होते हैं.

बंदर को टॉयलेट में किया फ्लश!

कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान एक वीडियो दिखाया गया जिसमें नजर आ रहा है कि माइली (Milly) नाम का बंदर टॉयलेट (Woman Flush Small Monkey in Toilet) में पड़ा है और अचानक महिला फ्लश कर देती है जिससे बंदर टॉयलेट में जाने लगता है. ये देखकर महिला बहुत खुश होती है और जोर-जोर से हंसने लगती है. औरत की इस हरकत से बंदर बेहद डरा हुआ भी नजर आ रहा

महिला को मिली सजा
यही नहीं, एक वीडियो में तो महिला बंदर को कोकीन ड्रग्स खिलाने की कोशिश करती भी नजर आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो विकी ने अपने बंदर का जरा भी ध्यान नहीं रखा. वो उसे कबाब, जानवरों के गोश्त और बर्गर खिलाती थी. माइली को बचाने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने इतना डरा हुआ मामोसेट बंदर कभी नहीं देखा है. कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और पालतू जानवर के लिए विकी पर आजीवन रोक लगा दी है. हालांकि उसकी तबीयत धीरे-धीरे सुधर रही है. जानवर पालने के बैन के अलावा महिला को लगभग 3 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है और 55 हजार रुपये उसे जुर्माने के तौर पर भरने होंगे.

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button