Uncategorized

*कलेक्टर ने किया थानखम्हरिया क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण*

*(टोल फ्री नम्बर 1800-233-3663 जारी)*

बेमेतरा:- बेमेतरा जिले के 102 सहकारी समितियों के अन्तर्गत 120 धान उपार्जन केन्द्रों मे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सुचारु रुप से जारी है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज शुक्रवार को जिले के विकासखण्ड साजा के ग्राम पदुमसरा, दर्री, लोधीकांपा एवं बेलतरा के धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानो की आगामी दिनांक का टोकन कटता है उसकी सूची पहले से ही दिवाल मे चस्पा किया जाये। जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने उपार्जन केन्द्रों मे आने वाले किसानों के ठहराव एवं जल व्यवस्था तथा तौलबाट, आर्द्रतामापी यंत्र, विद्युत व्यवस्था का जायजा लिया। राज्य शासन के निर्देश पर धान खरीदी प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर) की जा रही है। उपार्जन केन्द्रों मे यदि धान खरीदी के लिए आनाकानी की जाती है तो शिकायत सुझाव हेतु टोल फ्री नम्बर 1800-233-3663 जारी किया गया है। निरीक्षण के दौरान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी श्री आर के वारे सहित उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारी सहित सहकारी समिति के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button