छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
रिकेश सेन जादूगर के जादू के माध्यम से पहुंच रहे है लोगों तक,
भिलाई। वार्ड 26 के भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन का चुनाव प्रचार भी बडे ही जोर शोर से चल रहा है। उनके वार्ड में जादूगर आसिफ भी अपने जादू दिखाकर उसके माध्यम से मतादाताओं को रिकेश सेन को विजयी बनाने की अपील कर रहे हैे। जादूगर लगातार वार्डोँ में और चौक चौराहों पर घूम घूम कर अपनी जादू की कला से इन्द्रजाल, कागज से नोट बनाना व कपडे से पार्टी का झंडा बना देना सहित कई करतब दिखा रहे है जो लोगों को काफी प्रभावित करने का कार्य कर रहा है। निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अपने वार्ड में कई नुक्कड़ सभाए भी लेकर अपने को जिताने लोगों से अपील कर चुके हैे।