राज्य सरकार के तीन साल के कार्योँ और अपने पुराने वार्ड में कराये गये विकास को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे है अरोरा

भिलाई। नगर निगम में सभापति जैसे पद पर आसीन रह चुके राजेन्द्र अरोरा फिर इस चुनाव में वार्ड नं. 19 से खड़े हैं। वे राज्य सरकार की प्रचार सामग्रियों को वार्डोँ में वितरण कर कांग्रेस सरकार के तीन साल के कार्यकाल को बताकर अपने पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैँ। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि अरोरा प्रदेश के कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे के कट्टर समर्थक है। जब वे अपने पुराने वार्ड केम्प 1 में रहते थे तो पार्षद चुनाव में उनकी एकतरफा जीत हुआ करती थी।
इसी के कारण वे निगम में सभापति के पद पर भी आसीन हुए। लेकिन वार्डों के विभाजन होने के कारण उन्हें नये वार्ड 19 से इस बार अपना भाग्य आजमाना पड़ रहा है। अब देखना ये है कि जनता राज्य सरकार के विकास कार्योँ या फिर अरोरा के द्वारा केम्प क्षेत्र में कराये गये कार्यों पर लगाती है या नही। हालांकि राजेन्द्र अरोरा अपनी जीत के प्रति पूर्ण आश्वस्त है। उनका कहना है कि मैं जब अपने पुराने वार्ड से पार्षद रहता था तो वहां अभूतपूर्व विकास कार्य कराता रहा हूं। इस बार मैं इस वार्ड से जीतक इस वार्ड को भी आदर्शवार्ड विकास कार्य कराकर बना दूंगा।