कांग्रेस प्रत्याशी नेहा साहू का चुनाव प्रचार पहुंचा चरम पर लोगों से मुलाकात कर बड़ों का पांव छूकर ली आशीर्वाद

भिलाई। वार्ड 21 की कांग्रेस प्रत्याशी नेहा साहू का चुनाव प्रचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है। नेहा साहू ने कैलाश नगर कुरूद्ध में लोगों से मुलाकात की और अपनी बात रखने और वार्ड में क्या क्या? कार्य करवायेंगी उसको यहां आयोजित आमसभा में लोगों के सामने रखी और अपने से बड़े बुजुर्गो का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वे लोगों को आश्वत किये कि यदि आप लोग मुझे अपना जनप्रतिनिधि बनाते है
तो मूलभूत सुविधाओं की ओर तो ध्यान देगीं ही इसके साथ ही यहां आंगनबाडी भवन बनवायेगी और बच्चों के खेलने व बडों को सुबह शाम टहलने के लिए गार्डन का निर्माण करायेगी। सड़कों में जो गढडे है उसे ठीक करायेगी। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने नेहा साहू को पेयजल की समस्या बताई तो साहू ने लोगों से कहा कि जीत के आने के बाद इस समस्या का भी हल जरूर करवाऊंगी। इस दौरान मुख्य रूप से महेश जायसवाल, गिरी राव, इतवारीलाल देवांगन, राजेश शर्मा, अतुल चंद साहू, धर्मेन्द यादव,विद्युत चौधरी, बलबीर सिंह, मनोज सिंह, प्रभा दीदी सहित बड़ी संख्या में पुरूष और महिलाएं उपस्थित थी।