सोशल मीडिया पर प्रत्याशी एक दूसरे पर करे रहे है गंदे और अभद्र टिप्पणी
भिलाई। दुर्ग जिले में चुनाव आयोग के अधिकारियों की नजर सोशल मीडिया और सोशल साईट पर क्यों नही पड़ रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी एक दूसरे पर बड़े ही गंदे और भद़दे तरीके से कमेंट कर रहे है। ये प्रत्याशी एक दूसरे पर उनके निजी अंतरंग मामले से लेकर उनके अपराधिक मामले, अपराधिक कृत्य,शराब खोरी हो या उनके बड़े नेताओं से गुप्त वार्ता हो उन सभी चीजों को उजागर करने का कार्य कर रहे हैं।
कई वार्डोँ में खासतौर से बाहरी प्रत्याशी की बात को लेकर भी जबर्दस्त आपत्तियों वाली कमेंट व पोस्ट डाला जा रहा है। इसलिए सोशल साईट और सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग, चुनाव आयोग द्वारा सोशल साईट के लिए गठित टीम, पुलिस और पुलिस के साईबर सेल को ध्यान देना चाहिए। हालांकि सुत्रों का कहना है
कि गठित सोशल मीडिया पर नजर रखने वाली टीम इस पर इसलिए कार्यवाही नही कर रही है कि उनके पास कोई लिखित शिकायत नही आई है। यदि चुनाव आयोग, गठित टीम और पुलिस साईबर टीम ध्यान नही दी तो ऐसा न हो कि चुनाव के दिन आते आते इस मामलो को लेकर आपस में मारपीट और कोई बड़ा बवाल और बखेड़ा खडा न हो जाये।