अभी से शुरू हो गया जिले में बड़ी मात्रा में शराब खपाने का कार्य लग्जरी काली गाडियों व काले रंग के ग्लासवाले गाडिय़ोंं में हो रही है शराब तस्करी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। जिले के चारो निकाय के लिए हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में भारी मात्रा में चेपटी को खपाने का बड़ा खेल अभी से शुरू हो गया। जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। वैसे ही शराब के कोचिए और शराब तस्कर इन दिनों चार पहिया लग्जरी वाहनों में बड़े पैमाने पर इस कार्य को अंजाम दे रहे है। जिन गाडिय़ों से इन शराबों को पहुंचाने का कार्य हो रहा है वह अधिकतर गाडिय़ा काले रंग की या काले शीशे वाली है। मुख्य बात तो यह है कि इन गाडिय़ों में नंबर तक नही है और इनके वाहनचालन की गति बहुत तेज रहती है।
इन शराब तस्करों को पकडने नेें आबकारी विभाग और पुलिस कायमाब नही हो पा रही है। चुनाव जिस प्रकार पहले जिस सिद्दत के साथ कार्यवाही पुलिस और आबकारी विभाग करती रही है, इस बार वैसा कुछ भी नही दिख रहा है। इसे यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि कहीं ना कही यह सब राज्य सरकार के दबाव में है। चुनाव आयोग जो पारदर्शिता की बात करता है उन अधिकारियों की चाहिए कि वह इसकी मॉनिटरिंग कर धर पकड़ करने का आदेश पुलिस के बड़े अफसरों को दे। शाम ढलते ही कांग्रेस भाजपा और दिग्गज पूर्व पार्षदों जो निर्दलीय चुनाव लड रहे है उनके चुनावी कार्यालय में मदिरा के शौकीन पहुंच रहे है और अपने अपने पार्टियों के जोर से शोर से जिन्दाबाद के नारे लगा रहे है।