छत्तीसगढ़

11 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक ग्रामसभा में ग्राम पंचायतGram Panchayat in Gram Sabha from December 11 to December 24

11 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक ग्रामसभा में ग्राम पंचायत
राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत पंजीकृत आवेदकों के भूमिधारिता का होगा सत्यापन
नारायणपुर, 10 दिसम्बर 2021- राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के दिशा निर्देशानुसार ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के पंजीयन हेतु जनपद स्तर पर पंजीकृत आवेदकों के भूमिधारिता संबंधित सत्यापन का कार्य पूर्ण कर 10 दिसम्बर को दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर सूची का प्रकाशन किया जाना है। प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 11 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक ग्रामसभा में ग्राम पंचायत द्वारा निष्पादित किया जाना है। ग्रामसभा आयोजन हेतु नोडल अधिकारी, दल प्रभारी एवं सदस्य का गठन किया गया है। जिस ग्राम पंचायत में सचिव अतिरिक्त प्रभार में है, उस स्थिति में नोडल अधिकारी ग्राम सभा की कार्यवाही सम्पन्न करेंगे। संबंधित अधिकारी-कर्मचारी नियत तिथि व समय अनुसार ग्राम सभा
अयोजन हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए ग्रामसभा का सफल क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही ग्रामसभा आयोजित कर प्रतिवेदन संबंधित विभाग के कार्यवाहियों से समन्वय स्थापित कर प्रतिवेदन जिला पंचायत नारायणपुर को संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button