कवर्धा। शासकीय पी .जी. महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर व्याख्यान
सबका संदेश न्यूज़ | कवर्धा ◆ जिल के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , कवर्धा में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के वंदना पूजन से प्रारंभ हुई । सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ . बी . एस . चौहान जी के द्वारा एड्स दिवस पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों प्रदान की गई तथा छात्र छात्राओं को इससे जागरूक रहने तथा दूसरों को भी जागरूक कराने दिशा निर्देश प्रदान किये । मंच संचालन डॉ . अनिल शर्मा , सहायक प्राध्यापक सूचना प्रौद्योगिकी द्वारा किया गया । इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता श्रीमती तुलिका शर्मा , काउन्सलर जिला अस्पताल कबीरधाम तथा जिला मीडिया इंचार्ज स्वास्थ्य विभाग थी । उन्होंने बताया कि एछ्स एक ऐसी बिमारी है जो एच.आई.व्ही . नामक वायरस के शरीर में आ जाने से होती है । एड्स से पीड़ित व्यक्ति का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है । यह वायरस शरीर के प्रतिरक्षा कोशिकाओं को नष्ट कर देती है । फिर शरीर कई बिमारियों की चपेट में आना शुरू हो जाता है । इसके बाद एछ्स बिमारी के विभिन्न कारणों पर प्रकाश डाला गया तथा उससे सुरक्षित कैसे रहें इनकी जानकारी प्रदान की गई । एक शोध में इस बात का खुलासा किया गया है कि एड्स एक घातक समस्या है और इसका एकमात्र इलाज इससे बचाव है । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ . ऋचा मिश्रा , डॉ . दीप्ति जांगड़े , सुरेन्द्र कुमार मेहर, मुकेश कुमार कामले , नरेन्द्र कुमार कुलमित्र , संजय खान , प्रीति मौर्य , वंदना चौरे , दुखित राम सहित अरु प्राध्यापकगण तथा छात्र छात्राएँ मौजूद थे ।