Uncategorized

*ग्राम नंगुटोला (अरजपुरी) के ग्रामीणों ने आप नेता पंकज जैन के नेतृत्व में देर रात तक पानी पूर्ति के लिए लड़ी लड़ाई*

*सत्ता धारियों की व्यवस्थाएं ऐसी लचर की,आम जन को पानी तक नसीब नही – पंकज जैन*

बालोद(डौंडी लोहारा) – वनांचल ग्राम पंचायत अरजपुरी के आश्रित ग्राम नंगुटोला वार्ड 13 में विगत 15 दिन से ज्यादा हो चुके है,जहां बोर खराब पढ़ा है,इस समस्या को ग्रामीणों ने पंच सरपंच एवं जनपद सदस्य तक को अवगत कराया था किंतु कोई समाधान नहीं निकल पाया था,हमेशा झूठी आश्वासन ही मिली की शाम तक बोर ठीक करा दिया जाएगा किंतु यह सिर्फ एक आश्वासन निकला।ग्रामीण जन सत्ता धारियों से तंग आ चुके थे तब फिर गांव के लोगो ने तंग आकर समस्या के समाधान हेतु आम आदमी पार्टी बालोद जिला मीडिया प्रभारी एवं आप के दिग्गज युवा शक्ति नेता पंकज जैन को दूरभाष यंत्र के सहयोग से संपर्क किया एवम उन्हे सारी समस्याओं को बताए।समस्या सुनते ही आप नेता पंकज जैन ग्रामीणों के समक्ष पहुंच कर उन्हे एक सच्चा आश्वासन दिया की *बिन पानी बिरखा जिनगानी* *जल बिना कैसे चलही हमर गाड़ी* आप लोगो ने इस समस्या को मुझे बताया और मेरे से एक आशा रखी की मैं आपका कार्य पूर्ण करूंगा इसके लिए आप सभी का धन्यवाद,आज मैं आप लोगो के समस्या का समाधान करके ही यह से जाऊंगा।

तत्पश्चात उन्होंने कहा अगर आपको पानी की समस्या दूर करनी है तो आइए और मेरे साथ मिल कर आवाज उठाइए जब तक पानी नहीं तब तक नहीं हटेंगे यह से।देर रात तक आप नेता पंकज जैन के नेतृत्व में यह आंदोलन चला, सभी ग्रामीण रात का भोजन किए बिना भूखे प्यासे इस लड़ाई में बच्चे,बूढ़े,जवान सभी ने हिम्मत दिखाई और पंकज जैन की यह मेहनत ग्रामीणों के साथ रंग लाई।देर रात जनपद सीईओ के द्वारा कॉल कर आश्वासन दिया गया की आपकी समस्याओं का निराकरण हम सुबह होते ही कर देंगे।तभी ग्रामीणों ने एक और मांग रखा की हमे बोर नहीं बल्कि इसकी जगह बोरिंग(हैंड पंप) चाहिए तभी सीईओ साहब ने आश्वासन दिया की हम आपको पूरी तरीके से व्यवस्था स्थापित करेंगे एवम आगे आप सभी को कोई दिक्कत न हो इसकी हम पूर्ण कोशिश करेंगे।

तभी पंकज जैन ने उनका धन्यवाद किया एवम कहा की हमने ऐसी सत्ता चुनी है जो हमे पानी तक नसीब नही होने दे रही है,तभी ग्रामीणों ने कहा की आने वाले समय में आम आदमी पार्टी को वोट देंगे एवम पंकज जैन जैसे नेता को चुनेंगे जो एक दिन में हमारी समस्याओं का समाधान करने में सफल रहा।

शिव कोचेंद्र,हेमलाल,नवनीत गुप्ता,सुरेंद सहित सभी ग्राम वासियों ने पंकज जैन का धन्यवाद किया एवम पंकज जैन जिंदाबाद का नारा लगाया।

 

ऐसे नेता की हमारे प्रदेश को बहुत ज्यादा आवश्यकता है।

 

*पंकज जैन*

*आप जिला मीडिया प्रभारी*

*आम आदमी पार्टी बालोद छत्तीसगढ़*

Related Articles

Back to top button