छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निर्माण कार्यो की लेटलतीफी पर अफसरों पर महापौर ने जताई नाराजगी

दुर्ग। नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त हरेश मंडावी ने आज डाटा सेंटर में लोक कर्म विभाग,जलगृह विभाग, समेत अन्य विभागों की निगम अधिकारियों की बैठक लेकर शासन योजनाओं के तहत् जारी मूलभूत कार्यो के साथ विकास कार्यों में ठगड़ाबांघ सौंदर्यकरण कार्यो को जल्द पूरा करने के लिए,स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स आदित्य नगर,तालाब सौंदर्यकरण,मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के तहत दुकानों के अलावा मंत्री द्वारा किये गए घोषणा का क्रियान्वयन समेत उद्यान निर्माण, वार्डो में बचे हुए निर्माण कार्य जलप्रदाय की समीक्षा की।

उन्होंने अमृत मिशन योजना समेत अन्य विकास निर्माण कार्य रुके कार्यो को पूरा करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कड़े निर्देश दिये एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त कर कहा लापरवाही न करें उन्होंने ढगड़ा बांधा सौंदर्यकरण और वार्डो में अमृत मिशन योजना के तहत् कराये जा रहे उद्यान निमार्ण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कर लोकार्पण की तैयारी करने कहा ताकि योजना का लाभ क्षेत्र वासी उठा सके।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश कहा फील्ड पर रहकर काम करे, जनसुविधाओं का विशेष ध्यान रखें।वार्डो में निरन्तर मॉनिटरिंग करें, शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करें।बैठक में। लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,राजस्व, बाजार विभाग प्रभारी ऋषभ जैन,विद्युत विभाग प्रभारी भोला महोविया,शिक्षा विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी, कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, जितेंद्र समैया, ए0आर0 राहंगडाले, राजेन्द्र ढबाले,आशामा डहरिया एवं करते हुये कार्य किया जाना है

अमृत मिशन योजना के अंतर्गत पूर्व में जितने भी उद्यान का निर्माण किया गया है वहॉ लोगों का आना-जाना प्रारंभ हो जाएगा। उद्यान ठीक-ठाक हो उसकी रख-रखाव व संधारण बनी रहे। उन्होंने कहा आप लोगों की लापरवाही के कारण हमारी बदनामी होती है।उन्होंने कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने निर्देश दिये  जिसमें अमृत मिशन के तहत् पाइप लाईन विस्तार कर वहॉ पानी की व्यवस्था करें।पानी की समस्या को गंभीरता से लेवें।

Related Articles

Back to top button